हार्ट फेल : ट्रिपल वायर पेसमेकर का प्रयोग बढ़ा

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्ट फेल पीड़तों की संख्या तेजी से बढ़ने के दौरान पीड़ितों के इलाज में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है। जिन मरीजों पर दवाएं काम करना बंद कर देती हैं उनके दिल की धड़कन को सुचारू रखने के लिए अब तीन तार वाला यानी ट्रिपल वायर पेसमेकर लगाया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को आईएमए मुरादाबाद ब्रांच के तत्वावधान में आयोजित हुई सीएमई में दी गई। कांठ रोड स्थित एक होटल में आयोजित सीएमई में मुरादाबाद स्थित एशियन विवेकानंद अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गीतेश मानिक ने बताया कि हार्ट की पंपिंग 35 फीसदी से कम होने पर मरीजों को पेसमेकर लगाना जरूरी हो रहा है। इसके चलते जटिलताएं बढ़ने से हार्ट फेल की स्थिति बन जाती है। हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के साथ ही हार्ट फेल की स्थिति ज्यादा मरीजों में सामने आ’ रहीं है।
फरीदाबाद स्थित एशियन हॉस्पिटल के डॉ. अमित चौधरी ने हार्ट ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी दी। एशियन विवेकानंद अस्पताल के सेंटर हेड डॉ. शोएब मलिक ने उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बताया। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने वार्षिक सीएमई का आयोजन आगामी 23
फरवरी को होने की घोषणा की। संचालन ब्रांच सचिव डॉ. सुदीप कौर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत पांडेय, डॉ.एसके राज, डॉ. गौरव कुमार, डॉ.आफताब, डॉ. विक्रम, डॉ. जेके शर्मा, डॉ.शिवम, डॉ. सीमा मिड्ढा, डॉ. रितेश, डॉ.अरुण चुग, डॉ. मयंक, डॉ. रघु प्रकाश, डॉ. शारिक, डॉ. जुबैर, डॉ. संजय शाह, डॉ. सुधीर मिड्डा, डॉ.बबिता, डॉ.अनुभव, डॉ. वीके सिंह, डॉ.विनीत गर्ग आदि रहे।

2024 © Asian Vivekanand Super Specialty Hospital | Privacy Policy | BIO Medical Waste Management | Sitemap