आईएमए और एशियन विवेकानंद अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में कार्डियोथोरासिस समिट नामक कॉन्फ्रेंस का आयोजन

मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद और एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कार्डियो थोरासिस समिट नामक कॉन्फ्रेंस का आयोजन कांठ स्थित होटल विलेज में हुआ। कॉन्फ्रेंस में जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गितेश मानिक ने हार्ट फेल्योर में नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी और विश्व विख्यात हार्ट सर्जन डॉक्टर अमित चौधरी ने हार्ट की सर्जरी में अत्याधुनिक और कम से कम चीर से जटिल से जटिल सर्जरी करने की तकनीक के बारे में सभी को बताया। वक्ताओं ने बताया कि हार्ट फेलियर एक ऐसी स्थिति है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। हालांकि हार्ट फेलियर का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उपचार में कई प्रगति हुई हैं जो इससे पीड़ित लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं। हार्ट फेलियर के कारण सांस लेने में तकलीफ, थकान और टखनों पैरों या टांगों में सूजन जैसे लक्षण हो सकते हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर प्रीति गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि वार्षिक सीएमई आगामी 23 फरवरी को आयोजित
होगी। आईएमए सचिव डॉक्टर सुदीप
कौर ने सभा का संचालन किया। डॉ बबीता गुप्ता, डॉ विनय गुप्ता, डॉ रवि गंगल, डॉ श्रुति खन्ना, डॉ भगत राम
राणा को आईएमए यूपी स्टेट की 89 वीं कॉन्फ्रेंस में पुरस्कृत होने पर सम्मानित किया गया डॉक्टर सौभाग्य मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
एशियन विवेकानंद के सेंटर हेड शोएब मलिक ने एशियन अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ रूबी चुग, डॉ प्रशांत पांडे, डॉ एस के राज, डॉ विनीत गर्ग, डॉ सी के सिंह, डॉ गौरव
कुमार, डॉ विक्रम, डॉ शिवम, डॉ अंकुर, डॉ अनुभव, डॉ सुनील, डॉ जेके शर्मा, डॉ सीमा मिढडा, डॉ आफताब, डॉ रघु प्रकाश, डॉ तरुण अग्रवाल, डॉ शरीक, डॉ जुबेर, डॉ अर्चना, डॉ संजय शाह, डॉ सुधीर मिड्ढा आदि के अलावा एशियाई अस्पताल की समस्त मार्केटिंग टीम उपस्थित रही।

2024 © Asian Vivekanand Super Specialty Hospital | Privacy Policy | BIO Medical Waste Management | Sitemap